उत्तर प्रदेश में होली और दिवाली पर दिए जाएंगे एक एक गैस सिलेंडर फ्री जाने पूरी प्रक्रिया कैसे मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर जल्दी चेक करे
उत्तर प्रदेश Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर सामूहिक विवाह योजना में अब 1 लाख रुपया दिया जाएगे
यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए छठवें चरण के लिए मतदान गुरुवार को होना है. अब राजनीतिक दलों ने सातवें चरण के क्षेत्रों में प्रचार का जोर लगा दिया है. इसी क्रम में CM Yogi Adityanathने बुधवार को मऊ में एक जनसभा की Mau, News में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्जवला योजना Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ा एलान किया उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीवाली में एक एक गैंस सिलेंडर फ्री दिया जायेगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने होली और दिपाबली पर दिया फ्री सिलेंडर
सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवजात बेटियों के जन्म पर और स्नातक तक की पढ़ाई के लिए पहले 15 हजार रुपये देते हैं लेकिन अब धनराशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये करेंगे इसके अलावा सीएम ने कहा कि 60 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं और बहनें हैं उन्हें मुफ्त और फ्री में उत्तर प्रदेश परिवहन बसों में सफर कराएंगे उन्होंने कहा कि कॉलेज जाने वाली मेधावी बेटियों को स्कूटी भी दिलाएंगे सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब अपना पूरा बादा कर रहे हे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते 5 साल में 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गई हे और 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार से जोड़ा गया हे और अगले 5 सालों के लिए सरकार ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हर एक परिवार के सदस्य को नौकरी, रोजगार उपलब्ध भी कराएंगे अभी हम 1 करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन दे रहे हैं 10 मार्च के बाद 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का काम योगी सरकार करेगी
फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा को पूरा करने के लिए यूपी सरकार तैयारी में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, खाद्य व रसद विभाग ने अपना प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिस पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी कर दिया .बजट मिलते ही जिलों में उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर बांटे दिये जाएंगे.
उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने किया पूरा वादा
चुनाव से पहले भाजपा ने होली और दीवाली पर प्रदेश की गरीब जनता को फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश में उज्जवला योजना के तहत लगभग 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं. ऐसे में, इस वादे को पूरा करने के लिए सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश बनने वाली में नई सरकार की तस्वीर स्पष्ट होने के बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें भाजपा के चुनावी वादे के मुताबिक, पीएम उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देने, सार्वजनिक परिवहन में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करने और मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की योजना पर विचार हुआ है.
यूपी में फ्री सिलेंडर देने की तैयारी
फ्री सिलेंडर देने की घोषणा को पूरा करने के लिए सरकार तैयारी में जुटी है. खाद्य व रसद विभाग ने अपना प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिस पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा. बजट मिलते ही जिलों में उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर बांटे जाएंगे.
उत्तर प्रदेश फ्री राशन की समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी
जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार नि:शुल्क राशन योजना की अवधि बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है. शासन ने इसके लिए खाद्य और रसद विभाग से प्रपोजल मांगा है. पुराने वादे के मुताबिक, जनता को मार्च 2022 तक फ्री राशन मिलना था.
इस महीने ही इसकी सीमा समाप्त होने वाली थी. इसके तहत गेहूं, चावल, चना, नमक और तेल सरकार फ्री दे रही थी. गौरतलब है, चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त राशन देने की योजना को और आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया था. जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए तैयारियां की जा रही है.