UP School Holidays 2022 : यूपी बेसिक शिक्षा के स्कूलों में की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, इस साल इतने दिनों का मिलेगा अवकाश जल्दी देखे 

UP School Holidays 2022 : यूपी बेसिक शिक्षा के स्कूलों में की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, इस साल इतने दिनों का मिलेगा अवकाश जल्दी देखे 

 

Uttar Pradesh बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए 2022 वर्ष की अवकाश तालिका घोषित कर दी है। रविवार के पर्व को शामिल करते हुए इस वर्ष70 से अधिक दिन का अवकाश रहेगा। और इसमें शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन के 42 अवकाश शामिल हैं। और अन्य 44 रविवार की छुट्टियां इसके अतिरिक्त की हैं ।अन्य रविवार को शामिल करते हुए कुल 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह अवकाश तालिका बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी की गई है।

इस दिन पड़ेंगी छुट्टियां Uttar Pradesh

छुट्टियों में 6 त्योहाररविवार के एक दिन पहले या बाद में पड़ रहे हैं।  इन पर्वों में वसंत पंचमी 05 फरवरी, बुद्ध पूर्णिमा 16 मई, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, चेहल्लुम व विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, दीपावली 24 अक्टूबर, सरदार बल्लभ भाई पटेल जन्मतिथि/आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्टूबर शामिल  , 30 अक्टूबर को छठ पूजा और 25 दिसंबर को क्रिसमस है। जहां रविवार की छुट्टी का नुकसान हुआ है, वहीं रविवार के आगे या पीछे पड़ रहे पर्व से लगातार दो दिन छुट्टी का लाभ भी मिलेगा। है। और रविवार को पड़ने वाले त्योहार में 09 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जन्म तिथि, 10 अप्रैल को रामनवमी, 10 जुलाई को बकरीद, 02 अक्टूबर को गांधी जयंती, 09 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद और महर्षि वाल्मिकी जयंती, 23 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी

20 May से 15 June तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित 

इस साल 2022 से 20 मई से 15 जून तक गर्मियों का अवकाश घोषित करा है और उसके साथ साथ शीत लहर कब का 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जारी किया गया है गर्मियों और में मध्य अवकाश सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक शीतकालीन के मध्य अवकाश दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा

Uttar Pradesh बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए 2022 वर्ष की अवकाश तालिका घोषित कर दी है। रविवार के पर्व को शामिल करते हुए इस वर्ष70 से अधिक दिन का अवकाश रहेगा। और इसमें शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन के 42 अवकाश शामिल हैं। और अन्य 44 रविवार की छुट्टियां इसके अतिरिक्त की हैं ।अन्य रविवार को शामिल करते हुए कुल 119 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह अवकाश तालिका बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी की गई है।

Leave a Comment