PFMS Scholarship check Status 2022 : दो मिनट में पता करें स्कॉलरशिप आई है या नहीं यहाँ से ताजा अपडेट
PFMS Scholarship check 2021-22
जो विद्यार्थियों ने scholarship के लिए फॉर्म भरा था संक्रमण के कारण फॉर्म देर से भरने शुरू हुए थे , दिसंबर माह तक लोगों ने scholarship form भरा था स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन थी जिसमें छात्र – छात्राओं को अपने बैंक खाते और संबंधित संस्था की जानकारी देनी होती है आवेदन करने के बाद फरवरी से अप्रैल माह के बीच स्कॉलरशिप छात्र- छात्राओं के खाते में भेज दी जाती है
PFMS Scholarship check Status
आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप अपना scholarship status check 2021-22 स्थिति जान सकते हैं हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि आपके स्कॉलरशिप किस तारीख को, किस अकाउंट में और कितनी राशि भेजी गई है तो दोस्तों अगर आपने भी scholarship के लिए आवेदन किया था और
आप अपने scholarship status जानना चाहते हैं
तो हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ें बहुत से छात्र-छात्राएं scholarship के लिए आवेदन तो करते हैं लेकिन कभी उनकी scholarship निश्चित समय में उनके खाते में नहीं आती है कई बार तो यह देखने को मिलता है कि scholarship आ जाती है लेकिन उनके अकाउंट में पूरी तरह से नहीं भेजी जाती है लेकिन आज हम बताएंगे उसमें आप अपने
scholarship status check 2021-22 की वास्तव में स्थिति जान सकेंगे
अगर scholarship status check 2021-22 में आपकी स्कॉलरशिप राशि ट्रांसफर कर दी जाती है तो आप अपने बैंक खाते से वह राशि आसानी से निकाल सकते हैं यदि scholarship राशि आपके खाते में ट्रांसफर नहीं की गई है तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा इस के बाद आयेगी आपकी स्कालरशिप आपके खाते में
PFMS Scholarship check Overview 2022:
Topic | scholarship status check 2021-22 |
State | All state |
Board | All Board |
scholarship type | pre metric scholarship |
Academic year | 2021-22 |
Scholarship Apply | Online Click here |
Scholarship received | March to April |
Official website | pfms.nic.in |
PFMS Portal 2022 scholarship
Scholarship आई है या नहीं, यह हम PFMS portal का इस्तेमाल करेंगे पोर्टल है जिसमें छात्रवृत्ति लेन- देन के सभी रिकॉर्ड आसानी से मिल जाते हैं PFMS में scholarship status check 2021-22 के लिए हमें कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी हम 2 मिनट में scholarship status check 2021-22 जान सकते हैं
PFMS Scholarship status check all state 2021-22
केवल मध्य प्रदेश, या उत्तर प्रदेश, या बिहार राज्यों की scholarship चेक नहीं कर सकते , बल्कि पूरे इंडिया में छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच कर सकते हैं तो आप चाहे उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, मध्य प्रदेश के निवासी हैं यह किसी भी राज्य में आप अध्ययन करते हैं और स्कॉलरशिप का फॉर्म भरे हैं, तो आप भी PFMS में आसानी से अपने scholarship status check 2021-22 जान सकते हैं
Pre metric scholarship 2022 form
जिन विद्यार्थियों ने भरा है, चाहे Fresh आवेदन किया है या अपने आवेदन को Renewal किया है, दोनों ही स्थिति में छात्र- छात्राओं को scholarship प्रदान की जाती है ऐसे छात्र जो कक्षा 9th या 10th में अध्ययन कर रहे हैं, फैमिली इनकम निम्न है ; तो इस स्थिति में भी उन्हें scholarship प्रदान की जाती है नीचे हमने scholarship की वर्तमान स्थिति कैसे चेक करें, इसके बारे में विस्तार से बताया है जिसे पढ़कर आप भी अपनी scholarship status जान सकते हैं
- पहले आपको PFMS पोर्टल पर विजिट करना है
- उसके बाद Know your Payment पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको बैंक का नाम, खाता संख्या, और कैप्चा भरना है
- अब आपको Send OTP on Registered Mobile पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने आपकी स्कॉलरशिप की वर्तमान स्थिति आ जाएगी आपको इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है