शराब पीने वाले सावधान रहे ब्रांडेड बोतलों में बेची जा रही सस्ती शराब हुआ खुलासा
जिले के कई बार में लोगों को महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब परोसी जा रही है हरियाणा की सस्ती शराब भी यहां खपाई जा रही है इसका खुलासा पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में हुआ है
जिले के कई बार में लोगों को महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब परोसी जा रही है हरियाणा की सस्ती शराब भी यहां खपाई जा रही है। इसका खुलासा पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में हुआ है सेक्टर 38A स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में बार की संख्या सबसे अधिक है यहां लगभग 26 बार और पब संचालित होते हैं। यहां रात के समय दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में युवा आते हैं। हाल ही में एक्साइज विभाग ने इसी मॉल में स्थित एक बार में छापा मारकर स्टाफ को महंगी ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब भरते हुए पकड़ा था इसके अलावा ग्रैंड वेनिस मॉल में संचालित होच बार में हरियाणा की शराब परोसी जा रही थी
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया
यह शराब उत्तर प्रदेश में नहीं बेची जा सकेगी. इसके अलावा स्काई बार हेड क्वार्टर और भुक्कड़ नुक्कड़ बार में भी हरियाणा की शराब बेची जा रही थी। भुक्कड़ नुक्कड़ के पास शराब बेचने का लाइसेंस भी नहीं था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे मामलों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। दावा किया गया कि ऐसा काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
7 टीमें छापेमारी कर रही हैं
जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन की सात टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही हैं. उन्होंने परिवहन विभाग और GST के अधिकारियों को भी अपने साथ जोड़ रखा है जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जाता है ये टीमें हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ने के अलावा बार में परोसी जा रही शराब की भी समय-समय पर जांच कर रही हैं
इससे पहले सूचना के आधार पर दिल्ली के करोल बाग रानी बाग और मैदानगढ़ी थाना इलाकों में छापेमारी की गई थी इन तीन जगहों से विक्रम जयपाल सिंह उर्फ गोलू मोहित और रेनुका मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। उत्पाद विभाग की ईआइबी ने तीनों जगहों पर 100 से अधिक बोतल शराब जब्त की साथ ही 20 खाली बोतलें भी मिलीं। इनमें भारतीय और विदेशी ब्रांड की महंगी शराब की बोतलें थीं। जिसमें से ये गिरोह असली शराब निकालकर उसमें सस्ती शराब भर देते थे।
हर जिले में शराब की बिक्री 8 करोड़ से अधिक होती है
आबकारी विभाग के मुताबिक, जिले में शराब की दुकानों और बार से रोजाना औसतन 8 करोड़ से ज्यादा की शराब और बीयर की बिक्री होती है सप्ताहांत के दौरान यह 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। वहीं होली के मौके पर जिले में एक ही दिन में रिकॉर्ड 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब और बीयर की बिक्री हुई