दिमाग को तेज तरार बनाने वाली बादाम से शरीर को कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं. इसमें विटामिन ई काफी होता है और फाइबर की वजह से पेट भी स्वस्थ रहता है
रिसर्च के मुताबिक बादाम जैसे ड्राई फ्रूट को सुबह के समय खाना सबसे बढ़िया है. शौधकर्ता मानते हैं कि ऐसा करने से शरीर में पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है.दिन में कब खाएं बादाम
कार्बोहाइड्रेट्स के भरपूर बादाम को खाने के लिए इसे भिगोना बेस्ट माना जाता है. भिगोकर खाने से इसकी तासीर नॉर्मल हो जाती है और दोगुने फायदे मिलते हैं.भिगोकर खाना है बेस्ट
एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप वर्कआउट से पहले भिगोए हुए बादाम खाते हैं तो इससे सेशन के दौरान बॉडी में एनर्जी बनी रहती है. इसका फायदा मांसपेशियों को भी मिलता है